Mahesh Bhatt tried to project Sushant Singh Rajput as a mentally unstable person. The demise of actor Sushant Singh Rajput has left the entire film industry and his fans surprised and mournful. the actor had been suffering from depression for quite a few months now. Suhrita Sengupta, a writer and a close associate of Filmmaker Mahesh Bhatt, has revealed new information in this case today.
सुशांत सिंह के निधन ने पूरे बॉलीवुड को हैरत में डाल दिया है. एक्टर के परिवार और करीबी रिश्तेदार अभी भी इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं कि सुशांति सिंह राजपूत आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं. उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को सुसाइड कर लिया था. उनके निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई बातें कहीं जा रही हैं. अब मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट के करीबी एसोसिएट और लेखक सुहित्रा सेनगुप्ता ने एक खुलासा किया है.
#SushantSinghRajput #MaheshBhatt #SushantSinghSuicide